माओवादियों ने चस्पा किए पोस्टर…18 मई को बंद का ऐलान…कांग्रेस की नीतियों का भी विरोध…मुठभेड़ को बताया फर्जी…

रायपुर। दक्षिण बस्तर में माओवादियों ने सड़कों के किनारे पोस्टर चस्पा किए है। कई स्थानों पर लगे पोस्टरों की वजह से लोगों में दशहत है। पोस्टरों में लिखा है कि 18 मई को माओवादियों ने बन्द आह्वान किया है।
उन्होंने दुवालीकरका और पेरपा में हुई मुठभेड़ को फर्जी बताया साथ ही प्रदेश में कांग्रेस सरकार की कॉर्पोरेट नीतियों का भी विरोध किया है। ये सारे पोस्टर दरभा डिवीजन कमेटी ने लगाए है।
ओडिशा के कालाहांडी में भी नक्सलियों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया था। नक्सलियों ने कालाहांडी एम रामपुर ब्लाक के नुआमुण्डा सड़क निर्माण में लगे वाहनों को आग के हवाले कर दिया है। हथियारबंद नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने आरती इंफ्रांटेक ठेके संस्था के 11 वाहनों में आग लगा दी है।
जानकारी के मुताबिक नक्सलियों की बीजीएन दिविजनल कमेटी ने घटना को अंजाम दिया है। माओवादियों ने सड़क निर्माण में लगे कर्मचारियों को भी चेतावनी दी है कि वे काम न करें। दो दिन पहले भी नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में एस्सार कंपनी के वाहनों को आग के हवाले कर दिया था।
यह भी देखें :
पांच नक्सलियों ने किया समर्पण…दो पर एक-एक लाख इनाम था घोषित…एक स्थाई वारंटी…