Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

देश में 24 घंटे में आए 15,144 नए कोरोना केस… 181 लोगों की मौत…

नई दिल्‍ली. भारत में शनिवार से कोरोना वायरस टीकाकरण (Coronavirus Vaccination) का अभियान शुरू हो गया है. देश में दो वैक्‍सीन कोविशील्‍ड (Covishield) और कोवैक्सिन (Covaxin) का इस्‍तेमाल टीकाकरण में हो रहा है.



इसी बीच अब देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के नए मामलों की संख्‍या में भी काफी कमी देखने को मिल रही है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण (Covid 19 in India) के 15,144 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इसी अवधि में देश में कोरोना से 181 लोगों की मौत हुई है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कुल 1,05,57,985 कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से भारत में 2,08,826 केस सक्रिय हैं. वहीं अब तक कुल 1,01,96,885 लोगों को ठीक होने के बाद अस्‍पताल से छुट्टी मिल चुकी है. भारत में अब तक कोरोना से 1,52,274 लोगों की मौत हो चुकी है.

Back to top button
close