देश -विदेश
पाक सुधरे नहीं तो सुधार देंगे: रावत

नई दिल्ली। सेना दिवस पर थलसेना अध्यक्ष बिपिन रावत ने पाक सेना को जेताया है कि वे घुसपैठ करने वाले आतंकियों की मदद न करें और सुधर जाएं नहीं तो उन्हें सुधार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जाता है। जिसका जबाव भारतीय सेना देती है। श्री रावत ने कहा कि अगर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो भारतीय सेना सक्षम है उन्हें सबक सिखाने के लिए।



