Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO: पुनीत गुप्ता बयान दर्ज कराने पहुंचे थाना…लुक आउट नोटिस रद्द करने लगाई गुहार…

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के दमाद पुनीत गुप्ता गुरूवार को अपने वकील के साथ गोल बाजार थाना बयान दर्ज कराने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लुक आउट नोटिस रद्द करने गुहार लगाई है।




पुनीत गुप्ता पिछली बार 6 मई को थाना बयान दर्ज कराने पहुंचे थे। उस दिन पुलिस ने जो सवाल किए थे उसका उन्होंने जवाब नहीं दिया था। जवाब अपने रिकॉर्ड देखकर देने की बात कही थी। उसके बाद आज बयान देने पहुंचे।
WP-GROUP

बताया गया कि डीकेेएस फर्जीवाड़ा मामले में पुनीत गुप्ता ने पुलिस से लुक आउट नोटिस रद्द करने गुहार लगाई है। लगातार नोटिस के बाद भी थाने नहीं पहुचने पर पुलिस ने लुक आउट सर्कुलर जारी किया था। पुलिस के मुताबिक लुकआउट सर्कुलर यथावत जारी रहेगा। पुनीत गुप्ता फिलहाल हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत पर हैं।

यह भी देखें : 

CM भूपेश बघेल ने Tweet कर फिर साधा PM पर निशाना…इस बार अंदाज कुछ अलग…मोदी की एक फोटो शेयर कर लिखा ‘ModiLies’…एक नया शब्द है जो दुनिया भर में लोकप्रिय हुआ…

Back to top button
close