देश -विदेश

सुप्रीम कोर्ट जज विवाद : काम पर लौटे चारों जज, अब सब ठीक : अटॉर्नी जनरल

नई दिल्ली. लोकतंत्र पर सवाल उठाने वाले सुप्रीम कोर्ट के चारों जज वापस अपने काम पर लौट आए हैं। सुप्रीम कोर्ट जजों के बीच पनपा विवाद अब खत्म होता नजर आ रहा है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को बार काउंसिल ऑफ इंडिया की जजों से मुलाकात के बाद आज अटॉर्नी जनरल ने भी विवाद खत्म होने का दावा किया है। वहीं काम पर वापस लौटे चारों जज समेत बाकियों के साथ चीफ जस्टिस ने चाय पर चर्चा की। चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने रविवार को ही सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) और बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की थी। साथ ही उन्होंने भरोसा दिया था कि जल्द सब कुछ ठीक हो जाएगा। ऐसे में अब अटॉर्नी जनरल वेणुगोपाल ने कहा है कि जजों के बीच जो विवाद था, वो खत्म हो चुका है। उन्होंने कहा कि पूरा मामला सुलझ गया है और अब सबकुछ ठीक है।

Back to top button
close