क्राइमछत्तीसगढ़

जुंआ पकडऩे वाला ही खेलता पाया गया…हो गया वीडियो वायरल… ASI को मिली ये सजा…

दंतेवाड़ा। कानून का रखवाला ही कानून तोड़ता जा रहा है। जिसे जुआ पकडऩे की जिम्मेदारी मिली थी वे ही खेलने बैठ गया। उसे ये नहीं मालूम था कि उसका वीडियो बन रहा है। कुछ दिनों बाद वीडियो वायरल हुआ तो पैरो तले जमीन खिसक गई।

तुमकपाल कैंप में तैनात एएसआई गीता बंजारे को निलंबित कर दिया गया है। दो-तीन दिन पहले जुआ खेलने वालों के कुछ वीडियो मिले थे, जिसमें एएसआई नजर आ रहा था। इसके बाद एएसआई की कॉल डिटेल निकलवाई गई तो एएसआई की लोकेशन भी वहीं मिली जहां जुआ खेलने वालों का वीडियो बनाया गया था।




WP-GROUP

वीडियो आने के बाद पुलिस विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लिया और एएसआई को निलंबित करने से पहले पूरे मामले की बारीकी से जांच की गई। इस दौरान एएसआई की लोकेशन से लेकर उसके कॉल रिकार्ड खंगाले गए। इसके बाद एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने कार्रवाई कर दी है।

इस मामले में खास बात यह है कि एएसआई के 6 महीने की कॉल डिटेल में उसका लोकेशन तुमकपाल में सबसे कम मिला जबकि उसका कार्यक्षेत्र तुमकपाल ही था। एएसआई पर कार्रवाई के बाद इलाके में दूसरे जुआरियों पर भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: उफ ये गर्मी…घबराएं नहीं मिलने वाली है राहत…द्रोणिका के असर से तापमान में आई कमी…पडेगी गरज-चमक के साथ बौछारें भी…

Back to top button