क्राइमछत्तीसगढ़

चार बीवियां पहले ही चली गईं थी छोड़कर, पांचवी को पीट-पीटकर मार डाला

छत्तीसगढ़ में एक युवक ने अपनी पांचवी बीवी के पीट-पीटकर हत्या कर दी। तोरवा की आरपीएफ कॉलोनी में रहने वाला डेनिस जराल (40) रात को शराब के नशे में घर पहुंचा। उसका पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद उसने डंडा उठातकर पिटाई करनी शुरू कर दी।

पति की पिटाई से महिला की मौत हो गई। पड़ोसी की सूचना पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आंध्रा स्कूल के पीछे डेनिस जराल का मकान है। वह रिटायर्ड रेलकर्मी का बेटा है।

कोई काम नहीं करता है। शराब पीने का आदी है। उसके इसी आदत के कारण उसकी मां भी देवरीखुर्द में अलग रहती है। शराब के नशे में वो पत्नी को पीटता है इसी के चलते चार बीवियां उसे पहले ही छोड़कर जा चुकी हैं।





WP-GROUP

आठ महीने पहले वो बसंती (35) को अपने घर पांचवी पत्नी के रूप में दुल्हन बनाकर लाया था। वो उससे भी झगड़ा करता था। शराब पीने के बाद घर आता था और किसी न किसी बहाने मारपीट करता था। रविवार की रात भी वो शराब पीकर घर आया और बसंती से झगड़ा करना शुरू कर दिया। झगड़ा बढ़ने पर उसने पत्नी की डंडे से बुरी तरह पिटाई कर दी।

बुरी तरह पिटाई करने से उसकी पत्नी मौके पर ही मर गई। करीब 1 बजे डेनिस के चिल्लाने की आवाज उसके पड़ोसी भोला सिंह ने सुनी। वह कह रहा था, अपनी पत्नी को मार दिया हूं। मुझे बचा लेना। पड़ोसी दूसरे लोगों को साथ लेकर मौके पर पहुंचा और देखा कि उसकी पत्नी जमीन पर मरी पड़ी है। उसके बाद पड़ोसी ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी।

यह भी देखें : 

इन सात राशियों को मिलेगा किस्मत का बड़ा उपहार, बाकी भी जानें कैसा बीतेगा बुधवार

Back to top button
close