BIG BREAKING: कोण्डागांव विधायक मोहन मरकाम नये PCC चीफ…

रायपुर। कोण्डागांव विधायक मोहन मरकाम को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया है। शुक्रवार को दिल्ली से जारी एक पत्र में मोहन मरकाम के नियुक्ति की अधिकारिक घोषणा कर दी गई है। छत्तीसगढ़ में पहली बार ऐसा होगा जब कोई बस्तर का कांग्रेस नेता संगठन की कमाल संभालेगा।
प्रदेश में पीसीसी चीफ को लेकर कई दिनों से चर्चाएं चल रही थी। कुछ दिनों पहले मोहन मरकाम और मनोज मंडावी ने पीएल पुनिया की मौजूदकी में राहुल गांधी से मुलाकात की थी। उसके बाद से ही ऐसा माना जा रहा था कि इन्हीं में से किसी एक को कमान सौंपी जा सकती है और ऐसा हुआ भी।
सरकार बनने के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष की चर्चा शुरू हो गई थी। जिसमें सबसे पहले सरगुजा क्षेत्र से विधायक अमरजीत भगत का नाम लिया जा रहा था, लेकिन उन्हें मंत्री बनाए जाने की भी चर्चा हो रही थी।
संगठन में कई तरह की बातों के बाद आखिरकार छत्तीसगढ़ को नया पीसीसी चीफ मिल गया है। वर्तमान में यह जिम्मेदारी सीएम भूपेश बघेल संभाल रहे हैं। उन्होंने कई मौकों पर पीसीसी की जिम्मेदारी किसी और को सौंपने की बात कही थी।
मोहन मरकाम 2013 से लगातार दो बार विधायक चुने गए हैं। उन्होंने 2019 के विधानसभा चुनाव में पूर्व मंत्री लता उसेंडी को हराया है। मोहन मरकाम के नया पीसीसी चीफ बनने के बाद इस बात को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है कि अब अमरजीत भगत को मंत्री बनाया जा सकता है।
यह भी देखें :
राशन कार्ड को लेकर बड़े फैसले की तैयारी में है सरकार…उठाने जा रही है ये कदम…