क्राइमदेश -विदेश

बेटी को छेड़ रहे थे मनचले…पिता ने समझाया तो युवकों ने कर दिया हमला…मौत…भाई को भी मारा चाकू…गंभीर…

दिल्ली। पिता ने जब अपनी बेटी पर फब्तियां कसने से मनचलों को मना किया तो इससे बिफरे युवकों ने लड़की के पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। इसके साथ ही उसके भाई पर भी जानलेवा हमला कर दिया गया। अभी लड़की का भाई जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।

घटना 11 मई देर रात की है। फिलहाल इस मामले में पड़ोस में ही रहने वाले दो नाबालिग सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि शनिवार की रात राजू त्यागी की बेटी की तबियत खराब हुई तो वह उसे हॉस्पिटल ले गए थे।





WP-GROUP

वहां से लौटते समय जब वह अपने घर के पास पहुंचे तो पड़ोस में रहने वाले लड़के के साथ कुछ लड़कों ने राजू त्यागी की बेटी पर फब्तियां कसीं। बेटी को घर पहुंचाकर वह लड़कों को समझाने आ गए। वहां मनचलों ने राजू त्यागी पर पत्थर और चाकुओं से हमला कर दिया।

इसके बाद अनमोल (बेटा) और उसकी बहन जब मौके पर गए तो पिता को बचाने की कोशिश में मनचलों ने अनमोल को भी चाकू मार दिया। घायल राजू और अनमोल को अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जहां राजू त्यागी की मौत हो गई, जबकि अनमोल गंभीर है।

यह भी देखें : 

पुलिस लाइन से उठाया कांस्टेबल की पत्नि को…फिर किया रेप…अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी…

Back to top button
close