वायरल

पूर्व भाजपा पार्षद ने लगा ली फांसी…4 पन्नों का मिला सुसाइड नोट…बताई ये वजह….

उत्तरप्रदेश के मेरठ में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व पार्षद ने रविवार दोपहर किसी समय फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मौके पर एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसके मुताबिक वह नोटबंदी के बाद से परेशान था और यह कदम उठा रहा है।



पुलिस ने मृतक के सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर उसकी जांच शुरू कर दी है। एसपी सिटी के अनुसार मृतक की पहचान सतीश चंद की रूप में हुई है। उनकी 50 साल थी. सतीश चंद के पिता का नाम श्रीराम बताया गया है।
WP-GROUP

एसपी सिटी के अनुसार मृतक सतीश चंद के पास से 4 पेज का एक सुसाइड नोट भी मिला है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि पार्षद ने अपने सुसाइड नोट में वजह क्या लिखी है. सुसाइड नोट के बारे में पूछे जाने पर एसपी सिटी ने केवल इतना ही बताया कि सुसाइड नोट का परीक्षण कराया जा रहा है, उसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

यह भी देखें : 

अरे…रे ये क्या हो गया…अचानक इतने इमोशनल हुए एक्टर-एक्ट्रेस थियेटर पर ही करने लगे लिप-लॉक… खूब मचाल वबाल…डायरेक्टर ने कहा-ये सीन तो था ही नहीं…फिर…

Back to top button
close