Breaking Newsखेलकूददेश -विदेशवायरलस्लाइडर

VIDEO: खून बहता रहा फिर भी बल्लेबाजी करते रहे वॉटसन…मैच के बाद लगे 6 टांके…अब दुनिया कर रही सलाम…

चेन्नई सुपर किंग्स के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2019) के फाइनल मैच के बाद इस राज से पर्दा उठाया कि शेन वॉटसन दर्द और खून बहने के बावजूद भी बल्लेबाजी करते रहे थे।

चेन्नई सुपर किंग्स ने भी शेन वॉटसन की दिलेरी को सलाम किया। फैन्स को जब ये बात पता चली तो सोशल मीडिया पर शेन वॉटसन की तारीफों के पुल बंधने शुरू हो गए। हर कोई वॉटसन को उनकी इस खेल भावना और डेडिकेशन के लिए सलाम कर रहा है।



हरभजन सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए शेन वॉटसन को सलाम किया है। हरभजन ने इंस्टाग्राम पर वॉटसन की एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनके पैर से खून निकल रहा है। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- क्या आप लोग उसके घुटने से निकलते खून को देख सकते हैं।

मैच के बाद वॉटसन को छह टांके लगे। वॉटसन को यह चोट उस समय लगी, जब उन्होंने रन आउट होने से बचने के लिए डाइव लगाई थी। सोशल मीडिया पर भी शेन वॉटसन की जमकर तारीफ की जा रही है।
WP-GROUP

बता दें कि शेन वॉटसन ने 150 रनों का पीछा करते हुए अपनी टीम को लगभग जीत दिलवा दी थी। उन्होंने 59 गेंदों में शानदार 80 रन की पारी खेली। वह अंत तक बल्लेबाजी करते रहे, लेकिन उनके रन आउट होने के बाद चेन्नई जीत के लक्ष्य से दो रन दूर रह गई।

मुंबई ने एक रन से मैच जीत लिया। लसिथ मलिंगा ने सनसनीखेज आखिरी ओवर फेंका। चेन्नई और मुंबई दोनों ही टीमें अपने चौथे खिताब के लिए खेल रही थीं, लेकिन मुंबई ने आखिरी ओवर में मैच का पासा पलटते हुए एक रन से मैच जीत लिया। यह मुंबई का चौथा टाइटल है।

यह भी देखें : 

CHINA आखिर क्यों नहीं खेलता क्रिकेट? ये तीन वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप…

Back to top button
close