नहीं मिली 102 की सेवा…मालवाहक में गर्भवती की हुई जचकी

कोरबा। शासन के द्वारा संचालित 102 की सेवा जिले के पाली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बंद पड़ी हुई है। जिसके कारण जरूरतमंदों को समय पर इस सेवा का लाभ नही मिल पा रहा है। जानकारी के मुताबिक दर्द से तड़प रही एक ग्रामीण गर्भवती महिला के परिजनों ने जब 102 कि सेवा का लाभ चाहा तब इसका लाभ न मिलने से मालवाहक में भरकर सीएचसी ले जा रहे गर्भवती की बीच रास्ते मे ही जचकी हो गई। फिलहाल जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ है। पाली विकासखंड अंतर्गत ग्राम अलगीडांड़ में निवासरत गोविंद सिंह कंवर की गर्भवती पत्नी ललिता कंवर 20 वर्ष को आज अचानक तेज प्रसव पीड़ा आया। तब परिजनों ने गर्भवती को पाली सीएचसी ले जाने 102 की सेवा को डायल किया।
लेकिन वाहन खराब होने के कारण उक्त सेवा का लाभ पीड़ा से तड़प रही गर्भवती को नही मिल पाया। इस बीच परिजन चार पहिया वाहन की तलाश में इधर उधर भागदौड़ करने लगे। जहां घंटों बीतने उपरान्त एक मालवाहक ऑटो का व्यवस्था कर परिजन पीडि़ता को उसी में भरकर पाली सीएचसी लेकर जा रहे थे कि दर्द से बेहाल गर्भवती का अस्पताल पहुँचने से पहले ही बीच रास्ते में जचकी हो गया।
परिजन किसी तरह जच्चा बच्चा दोनों को लेकर सीएचसी पहुँचे व उन्हें भर्ती कराया गया। जहां दोनों स्वस्थ है। लेकिन समय पर शासन की संचालित सेवा का लाभ ना मिलने से पीडि़ता सहित परिजनों को भी मुसीबतों का सामना करना पड़ा।
यह भी देखें :






