क्राइमछत्तीसगढ़

चार माह के मासुम अपहरण…अबतक का नही मिला सुराग…पुलिस खंगाल रही है CCTV फुटेज…होटल, ढाबों में चल रही है जांच

पुलिस सीसीटीवी फुटेज से लेकर होटल, ढाबा में चल रही जांच जगदलपुर। लोहंडीगुड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बहारगुड़ा से 2 दिन पहले घर में सो रहे एक 4 माह के मासूम बच्चे का अपहरण हो गया है। घटना के बाद परिजनों ने पुलिस में मामला दर्ज कराया। जिसके बाद से अब तक पुलिस के हाथ कोई भी सुराग नहीं लगा है।

मामले के बारे में जानकारी देते हुए चित्रकुट के एसडीओपी राकेश कुर्रे ने बताया कि घटना के बाद से सभी आने जाने वाले वाहन चालकों के साथ ही होटल, ढाबों व सीसीटीवी फुटेज आदि सभी की जांच की जा रही है। मगर अब तक इस बात का कोई भी सुराग नहीं लग पाया है कि बच्चा कहां है, वही परिजनों से चर्चा करने पर उन्होंने युवक के बारे में जानकारी देने के साथ ही उसका एक स्केच भी तैयार किया गया है,





WP-GROUP

जिसे पुलिस विभाग द्वारा सोशल मीडिया में डालने के साथ ही इस बात की जानकारी दे रहे हैं कि इस युवक के द्वारा एक 4 माह के बच्चे को अपहरण करके अपने साथ ले गए हैं, वहीं कुर्रे का कहना है कि घटना के दो दिन गुजर गए हैं, लेकिन अब तक कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा है।

वहीं पुलिस ने बताया कि बच्चे की मां व 2 अन्य बच्चे वहीं घर में दिन के समय सो रहे थे, जिस समय इस घटना को अंजाम दिया गया। आरोपी कौन था उसने बच्चे का अपहरण क्यों किया इस मामले को भी लेकर परिजन कुछ भी नहीं बोल पा रहे हैं, फिलहाल पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

पुलिस ने इस बात को भी बताया कि दिन में इतनी बड़ी घटना घटने के बाद भी आरोपी को किसी ने भी गांव में नहीं देखा, जो पुलिस के लिए बड़ी मुसीबत हैं, आरोपी किस ओर से आए और किस मार्ग से फरार हुए यह भी अब तक साफ नहीं हो पाया है।

 

यह भी देखें : 

गुरुकुल कांप्लेक्स निर्माण पर निगम का निर्णय…सभी पक्षों को सुनने के बाद होगी अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही-कमिश्नर शिव अनंत तायल

Back to top button
close