Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़ पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद… हेलीपेड पर हुआ आत्मीय स्वागत…

बिलासपुर। राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद भारतीय वायु सेना की तीन हेलीकाप्टर के काफिले के साथ आज 1 मार्च को दो दिवसीय प्रवास पर जिला मुख्यालय बिलासपुर के पंडित सुन्दर लाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय स्थित हेलीपेड पहुंचे।



राष्ट्रपति श्री कोविंद के साथ छत्तीसगढ़ के राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके भी पहुंची। राज्य शासन की ओर से प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल ने हेलीपेड में राष्ट्रपति श्री कोविंद की अगुवानी की और उनका हार्दिक स्वागत किया। इस मौके पर राज्यपाल के सचिव श्री सोनमणी बोरा भी मौजूद थे।

इस अवसर पर महापौर रामशरण यादव, कमिश्नर बी.एल.बंजारे, पुलिस महानिरीक्षक दीपांशु काबरा, कलेक्टर डॉ.संजय अलंग, पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रितेश अग्रवाल ने भी स्वागत किया।
WP-GROUP

तत्पश्चात राष्ट्रपति श्री कोविंद छत्तीसगढ़ भवन के लिये रवाना हुए। राष्ट्रपति श्री कोविंद 2 मार्च को पूर्वान्ह 10 बजे गुरू घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय कोनी में आयोजित दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम पश्चात वे स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर के लिये रवाना होंगे।

बिलासपुर छत्तीसगढ़ भवन में राष्ट्रपति

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : बोर्ड परीक्षाएं 2 मार्च से… 10वीं में 3.92 लाख और 12वीं में 2.77 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल….

Back to top button
close