देश -विदेश
सुप्रीम कोर्ट विवाद: मामला सुलझाने कोशिशे तेज

दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट का विवाद सुलझाने की कोशिशें तेज हो गई है। बार एसोसिएशन द्वारा गठित समिति ने रविवार को सभी जजों से मुलाकात की। बार एसोसिएशन ने इसके साथ ही कहा है कि इस मामले में पूर्ण अदालत को विचार करना चाहिए।
सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के चेयरमैन मनन मिश्रा सहित एक प्रतिनिधिमंडल रविवार सुबह जस्टिस चेलमेश्वर से उनके आवास पर मुलाकात की। इसके बाद जस्टिस नागेश्वर राव ने भी जस्टिस चेलमेश्वर के घर जाकर मुलाकात की। वहीं उनके निकलने के बाद जस्टिस एसए भोबडे भी जस्टिस चेलमेश्वर से मिलने पहुंचे। इससे पहले बार काउंसिल के सदस्यों और जस्टिस चेलमेश्वर बीच करीब एक घंटे तक बातचीत चली।हालांकि इस दौरान हुई बातचीत के बारे में बार काउंसिल के सदस्यों ने कोई जानकारी नहीं दी है। एसोसिएशन ने इतना है कि वह सभी जजों से मुलाकात के बाद अपनी बात रखेंगे।