Activa, मोबाईल फोन छीनने व चोरी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार…एक लाख रूपए का माल जप्त

रायपुर। पंडरी थाना क्षेत्र में चलती दोपहिया वाहन से ठोकर मारकर गिराकर एक्टिवा एवं मोबाईल फोन छीनने व चोरी करने वाले 1 अपचारी बालक एवं 3 आरोपी सहित कुल 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं।
6 नवम्बर को थाना पंडरी क्षेत्रांतर्गत सुमित सिनफेब के पास आशीष शर्मा, कुनाल साहू, रोहित सिंह अपचारी बालक एक्टिवा व मोबाईल फोन छीनने व चोरी की घटना को अंजाम दिए थे। अपचारी अपने दोपहिया वाहन से प्रार्थी शनि बजाज की एक्टीवा को ठोकर मारकरक गिरा दिया था।
बजाज का स्वयं का पंडरी कपडा मार्केट में बुटिक की दुकान हैं। रात्रि में प्रार्थी को अकेला पाकर आरोपियों ने अपना शिकार बनाया था। पुलिस ने अपचारी और आरोपियों के कब्जे से चोरी की एक्टिवा वाहन एवं मोबाईल फोन को बरामद कर लिया हैं।
जप्त की गई समानों की कीमत है लगभग एक लाख रूपए आंकी गई हैं। घटना में प्रयुक्त बिना नंबर प्लेट के स्प्लेंडर मोटर सायकल को भी जप्त किया गया है । इन के खिलाफ थाना पंडरी पुलिसें धारा 356, 379, 34 के तहत् मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही हैं।
यह भी देखें : नहर में बस गिरने से 25 की मौत…कई घायल… मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी…