छत्तीसगढ़

दशगात्र कार्यक्रम में पंडाल में करंट से दो की मौत, कई घायल

बालोद। डौंडीलोहारा विकासखंड के मालीघोरी गांव में बेहद की दर्दनाक हादसा हुआ है। दादा के दशगात्र में पोते सहित दो की मौत हो गयी है, जबकि 20 से ज्यादा लोग बुरी तरह से झुलस गये। दशगात्र के कार्यक्रम के दौरान वहां लगे पंडाल व लोहे की पाइप 33 केव्ही के करंट तार से चिपक गया। घायलों का इलाज़ जिला चिकित्सालय में चल रहा हैं, पुलिस से मिली जानकारी अनुसार गुरूवार को ग्राम मालीघोरी में देशमुख परिवार के घर दशगात्र का कार्यक्रम चल रहा था, अचानक तेज हवा के चलते वहां लगे पंडाल एवं उसमे लगे पाइप हवा में उड़ने लगे, ठीक पंडाल के ऊपर ही करंट से दौड़ रही 33केव्ही की मोटी तार से जा चिपकी, तभी पंडाल के नीचे बैठे लोग भी उससे प्रभावित हो गए, जिससे 2 लोगों की मौत हो गई। बताया जाता हैं करंट की चपेट में आने से जिनकी मृत्यु हुई हैं, उनके ही परिवार के सदस्य का दशगात्र का कार्यक्रम चल रहा था, मृत हुए दो लोगो में टेकेश्वर देशमुख और नंदकुमार देशमुख हैं। घटना की जानकारी लगते ही जिला प्रशासन सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी अस्पताल पहुंचे थे।

Back to top button
close