खेलकूददेश -विदेशस्लाइडर

बेंगलुरू में टीम इंडिया ने किया श्रीलंका का सफाया… 238 रन से जीतकर टेस्ट के साथ सीरीज पर कब्जा…

वनडे, टी20 के बाद टेस्ट क्रिकेट में भी रोहित शर्मा की कप्तानी का शानदार आगाज हुआ है. रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने पहली ही टेस्ट सीरीज में श्रीलंका का सफाया कर दिया. बेंगलुरू टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने श्रीलंका को 238 रनों के भारी-भरकम अंतर से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली.

श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने एक बेहतरीन शतक जमाया, लेकिन 447 का लक्ष्य हासिल करना इस टीम के लिए कभी भी संभव नहीं था. जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने श्रीलंकाई कप्तान समेत पूरी टीम के संघर्ष को तोड़ते हुए दूसरी पारी में सिर्फ 208 रनों पर समेट दिया और सीरीज अपने नाम की. भारत ने 28 साल बाद श्रीलंका का क्लीन स्वीप किया है.

Back to top button
close