क्राइमछत्तीसगढ़यूथवायरलस्लाइडर

छत्तीसगढ़: प्रेमी जोड़ा चार माह एक ही छत के नीचे रहे पति-पत्नी की तरह…अचानक प्रेम प्रसंग में असफल होने पर युवती ने उठा लिया ऐसा कदम…

जगदलपुर। प्रेम प्रसंग में असफल एक युवती ने जहर सेवन कर जान दे दी। युवती अपने प्रेमी के साथ चार माह पहले आंध्र प्रदेश काम करने गई थी। वहीं दोनों पति-पत्नी की तरह रह रहे थे। दो हप्ते पहले ही वह लौटी थी। कल अचानक क्या हुआ की युवती ने जहर सेवन कर लिया।

एक 22 वर्षीय युवती ने घर से 7 किमी दूर रहने वाले युवक के घर जाकर जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। युवती की सहेलियों ने बताया कि जिस युवक के घर में उसने जहर खाया था, उसी युवक के साथ आंध्रप्रदेश काम करने के लिए गई थी, वहां पर दोनों पति-पत्नी की तरह रह रहे थे। लेकिन उसके बाद क्या हुआ किसी को पता नहीं और यहां आने के बाद युवती ने जहर खाकर अपनी जान दे दी।



पुलिस के मुताबिक लोहंडीगुडा थाना क्षेत्र के ग्राम अलनार पदामीपारा में रहने वाली दसरी और मिचनार निवासी मडडा पोडियामी के साथ 4 माह पहले काम करने के लिए आन्ध्रप्रदेश गए थे। दोनों वहां पर पति-पत्नी की तरह रह रहे थे। 2 हफ्ते पहले युवती वहां से लौटकर अपने घर ना जाकर युवक के घर चली गई। युवक के बड़े भाई कोदा व तुलु ने युवती के परिजनों को इस बात की जानकारी दी।
WP-GROUP

परिजन युवक के घर पहुंचे और इस रिश्ते के लिए भी तैयार हो गए। युवती अपने घर कुछ दिन पहले जात्रा में गई थी। वहां से लौटने के बाद कल शाम उसने जहर खा लिया, कुछ देर के बाद उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। युवती की आत्महत्या की वजह का पता नहीं चली है।

यह भी देखें : 

VIDEO: ATM में पैसा निकालने गई युवती को मनचले ने दिखाया प्राइवेट पार्ट…वायरल हुआ वीडियो…

Back to top button
close