Breaking Newsछत्तीसगढ़यूथस्लाइडर

फानी चक्रवात में फंसने के कारण छत्तीसगढ़ का युवा नहीं भर पाया JEE एडवान्स का आवेदन…मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री से चर्चा कर मदद की लगाई गुहार…

रायपुर। छत्तीसगढ़ का एक युवा पिछले सप्ताह फानी चक्रवात से प्रभावित ओडिशा के जगन्नाथ पुरी में फंसने कारण जेईई एडवान्स का ऑनलाइन आवेदन नहीं भर पाया। युवा ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से ओडिशा के तूफान में फंसे युवाओं के लिए आवेदन की तारीख 9 मई को बढ़ाकर 14 मई तक किए जाए के निर्णय से उसे भी फायदा दिलाने की गुहार लगाई।

छत्तीसगढ़ के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तत्काल उसकी मदद के लिए केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से दूरभाष पर बातचीत की और युवा द्वारा दो साल की मेहनत और उसके फोनी चक्रवात में फंसे होने के कारण उसी भी ऑनलाइन आवेदन 14 मई 2019 तक किए जाने हेतु मदद दिलाने का आग्रह किया।



मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस संबंध में केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री को अपना पत्र भी पे्रषित किया। केन्द्रीय मंत्री ने इस प्रकरण पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किये जाने का आश्वासन दिया।

उल्लेखनीय है कि दुर्ग जिले के इस युवा ने कठिन मेहनत कर जेईई मेंन्स में 93.18 प्रतिशत प्राप्त किया है और इस कारण वह जेईई एडवान्स परीक्षा में बैठने की योग्यता हासिल किया है। उसका सीबीएसई के 12वीं की परीक्षा में भी 83 प्रतिशत अंक आया है।
WP-GROUP

इस युवा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से गुहार लगाई की उसे आईआईटी, एनआईटी जैसे संस्थानों में प्रवेश हेतु परीक्षा में बैठने के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए ओडि़शा के फोनी तूफान से पीडि़त युआवों की तरह ऑनलाइन आवेदन की तिथि में छुट दी जाए।

यह भी देखें : 

VIDEO: ATM में पैसा निकालने गई युवती को मनचले ने दिखाया प्राइवेट पार्ट…वायरल हुआ वीडियो…

Back to top button
close