बड़ी खबर: वोटिंग करने आ रही बुर्के में महिलाएं…चुनाव आयोग ने कहा…पहचान की जाए…

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए मतदान चल रहा है। मतदान के दौरान देश के कई हिस्सों में हिंसा की घटनाएं भी सामने आ रही है। मतदान करने के लिए बुर्के में आ रही महिलाओं को लेकर चुनाव आयोग ने बड़ा निर्देश जारी किया है।
आयोग ने निर्देश देते हुए कहा कि मतदान के दौरान जो महिलाएं बुर्के में आ रही है उनकी पहचान को सुनिश्चित किया जाए। दरअसल, संयुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी रत्नेश सिंह ने केंद्रीय चुनाव आयोग को 8 मई को एक पत्र लिखाकर कहा था कि पर्दे में वोट देने आ रही महिलाओं की पहचान की सुनिश्चित की जानी चाहिए।
जिसके बाद चुनाव आयोग ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि जो महिलाएं बुर्का पहनकर वोट डालने आ रही हैं उनकी पहचान को सुनिश्चित किया जाए और निर्देशों का पालन किया जाए।
इसके साथ ही जिन बूथ पर अधिक पर्दानशी महिलाएं आती हैं वहां पर महिला पुलिस कॉन्स्टेबल के अलावा महिला पुलिस अधिकारियों को तैनात किया जाए, जिससे कि इन महिलाओं की पहचान करने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो।
यह भी देखें :
TikTok VIDEO: हिस्ट्री शीटर ने पुलिस वैन…थाना में शूट किया वीडियो…बैन हटा और…