Breaking Newsछत्तीसगढ़यूथस्लाइडर

छत्तीसगढ़: Facebook पर लिखा मिस यू मम्मी-पापा…मिस-यू-ऑल फ्रेंडस…फिर लगा ली फांसी…पढ़े पूरी खबर

कोरबा। जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की लाख कवायद के बावजूद एक स्कूली छात्र परीक्षा में फेल होने पर निराश होकर मौत को गले लगा लिया। कोरबा के रामपुर चौकी क्षेत्र के रामपुर बस्ती निवासी 17 वर्षीय अर्जुन बरेठ कक्षा 10वीं का छात्र था।



वह दूसरी बार 10वीं में फेल हो गया। आशंका जताई जा रही है कि छात्र कृष्णा हताश होकर घर फांसी लगाकर खुदखशी कर ली। फांसी लगाने से पहले मृतक अर्जुन ने सोशल मीडिया साइट फेसबुक के स्टेटस में आई मिस यू ऑल फ्रेंड्स, मिस करूंगा सब को, लव यू मम्मी एंड पापा एंड मेरे भाई करण लिखा है।
WP-GROUP

अर्जुन को परिजनों ने फांसी के फंदे पर लटका देखा तो होश उड़ गए। 10 मई को सीजी बोर्ड ने परीक्षा परिणाम घोषित किए थे। शिक्षा विभाग बच्चों के मन में निरशा ना घर करें इसको लेकर एक हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया था।

यह भी देखें : 

TikTok VIDEO: हिस्ट्री शीटर ने पुलिस वैन…थाना में शूट किया वीडियो…बैन हटा और…

Back to top button