
बिलासपुर। सीपत स्थित एनटीपीसी में आज बड़ा हादसा हो गया। यूनिट 4 में लगे चिमनी में जबरदस्त विस्फोट हो गया। जिससे 5 मजदूर घायल हो गए,वहीं एक मजदूर की मौत हो गई। एनटीपीसी प्रबंधन ने मजदूरों को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर गए।
मिली जानकारी के अनुसार सीपत स्थित एनटीपीसी में बुधवार को यूनिट 4 में काम चल रहा था। तभी वहां लगे चिमनी में जबरदस्त विस्फोट हो गया। आवाज सुनते ही मजदूर अपनी जान बचाने इधर-उधर भागने लगे। इस हादसे में 5 मजदूर गंभीर रुप से घायल हो गए।
एनटीपीसी प्रबंधन ने भी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र इलाज हेतु लेकर गए। खबर लिखे जाने तक एक मजदूर की मौत होने की जानकारी मिली है। हालांकि अधिकारिक रुप से इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। वहीं मजदूरों ने एनटीपीसी प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरु कर दिया। हंगामे को देखते हुए प्रबंधन ने सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस की तैनाती कर दी है।
यह भी देखें :
NMDC खदान में कर्मचारी की क्रेन से दबकर मौत…ब्रेक फेल होने से हुई घटना…