शिक्षाकर्मियों को नहीं मिला संघ प्रमुख से मिलने का समय!

रायपुर। शिक्षाकर्मियों की संघ प्रमुख मोहन भागवत से मिलने की मांग पर अभी तक कोई जबाव उन्हें नहीं मिला है। रविवार को संघ प्रमुख राजधानी पहुँचे है वे तीन दिनों तक यहां रहेंगे। शिक्षाकर्मियों का कहना है कि उन्होंने समस्या के निराकरण के लिए संघ का दरवाजा खटखटाया है। अब देखना है कि वहां से राहत मिलती है या नहीं। फिलहाल कोई भी जबाव संघ कार्यालय, नागपुर या जागृति मंडल रायपुर से नहीं मिला है।
भारत में करीब नौ राज्यों में शिक्षाकर्मियों जैसी व्यवस्था है। जिसमें छत्तीसगढ़ के अलावा बिहार, उत्तरप्रदेश, झारखंड, राजस्थान, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और दिल्ली शामिल है। इन सभी राज्यों में शिक्षाकर्मियों को अलग-अलग नामों से जाना जाता है। शिक्षाकर्मी संघ का कहना है कि पूरे भारत में यही हालत है। शिक्षाकर्मियों ने समस्या का स्थाई हाल निकालने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर संघ भी बना लिया है, जो सभी राज्यों में मिलकर आंदोलन को अंजाम देगा। संघ का कहना है कि जिन राज्यों में शिक्षाकर्मी जैसी व्यवस्था है उनमें से ज्यादातर राज्यों में भाजपा की सरकार है, इसलिए संघ प्रमुख से गुहार लगाई जा रही है कि वे समस्या का निदान करेंगे।