छत्तीसगढ़

IAS सोनमणि बोरा बने अंतरराष्ट्रीय लोक प्रशासन के विशेषज्ञ…भारत से सिर्फ पांच प्रशासनिक अफसरों का हुआ था चयन…कई कठिन दौर से गुजरने के बाद मिली उपाधी

रायपुर। आईएएस सोनमणि बोरा अब अंतरराष्ट्रीय लोक प्रशासन के विशेषज्ञ बन चुके हैं हैं। न्यूयॉर्क स्थित सायराक्यूज यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में उन्हें दो उपाधियां प्रदान की गईं। इस कोर्स के लिए भारत से सिर्फ पांच आईएएस का चयन हुआ था। गौरतलब है कि बोरा इन दिनों अध्ययन अवकाश पर अमरीका में हैं।

जल संसाधन और धर्मस्व विभाग के सचिव सोनमणि बोरा का चयन उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका के मैक्सवेल स्कूल में हुआ था। सायराक्यूज यूनिवर्सिटी का मैक्सवेल स्कूल दुनियाभर में पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन विषय का नंबर वन इंस्टीट्यूट माना जाता है।





WP-GROUP

बोरा का चयन एग्जीक्यूटिव मास्टर इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स के लिए किया गया था। भारत के 25 से अधिक आईएएस अधिकारियों ने मैक्सवेल स्कूल के लिए आवेदन दिया था, लेकिन उनमें से पांच का ही चयन हुआ।

एक साल के कोर्स के लिए बोरा को पहले चयन के कई कठिन दौर से गुजरना पड़ा। उनकी पढ़ाई का पूरा खर्च भारत सरकार ने उठाया। एक महीने के बाद बोरा वापस छत्तीसगढ़ आएंगे और ज्वाइनिंग देंगे अपना विभागयी कार्य संभालेंगे।

यह भी देखें : 

मल्टी विटामिन सीरिप के नाम पर करोड़ा का घोटाला…ईओडब्लू ने की जांच शुरू

Back to top button