छत्तीसगढ़सियासत

ऊर्जा विभाग नियंत्रण से बाहर…सभी जिलों में बिजली ठप…इसलिए ब्लैक आउट की स्थिति हो रही है निर्मित-धरमलाल कौशिक

रायपुर। प्रदेश में हो रहे बिजली में कटौती को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ऊर्जा विभाग नियंत्रण से बाहर से हो गया हैं। भीषण गर्मी में प्रदेश के सभी जिलों में बिजली ठप होने के कारण ब्लैक आउट की स्थिति निर्मित हो गई है । परिणाम स्वरूप आधी रात को बिजली विभाग का घेराव किया गया तब जाकर अफसरों होश में आए। वहीं एक ओर कांग्रेस सरकार कहती है कि हमने बिजली बिल हाफ कर दिया है।



WP-GROUP

वही लाखों लोगों को पुराना बकाया के नाम पर बेवजह उसका लाभ नही दिया जा रहा है । 15 वर्ष में पहली बार ऐसा हुआ है कि विद्युत विभाग के निष्क्रियता के कारण जगह जगह आंदोलन हो रहे है। विगत दिनों शर्मनाक स्थिति तब आई जब गरियाबंद, मैनपुर, देवभोग के ग्रामीणों ने आंदोलन किया क्योंकि वहां पर 8 से 10 घंटे की बिजली की कटौती की जा रही है जबकि पडोसी राज्य उडि़सा के गांव में भरपूर बिजली की उपलब्धता के कारण प्रदेश की छवि बिगड़ी।

यह भी देखें : 

शासकीय स्कूलों में समर कैम्प…कलेक्टर ने किया निरीक्षण…उत्कृष्टता हासिल करने विद्यार्थियों को दी सीख

Back to top button
close