प्रदूषण से बचने कांग्रेस अध्यक्ष ने बांटे मास्क

रायपुर। शहर में बढ़ते हुए प्रदूषण से होने वाली बीमारी को लेकर रविवार को सुबह कांग्रेस शहर अध्यक्ष विकास उपाध्याय कार्यकर्ताओं के साथ जनअधिकार पदयात्रा के जरिए सेहतमंदी के लिये योगा, मॉर्निगवाक मेडिटेशन विभिन्न प्रकार के एक्सरसाइज करने वालों को प्रदूषण से सतर्क रहने को कहा हैं। इस दौरान उन्होंने लोगों को प्रदूषण से बचने रेड अलर्ट के नाम से बनाई गई पम्पलेट एवं मास्क वितरित किया। ज्ञात हो कि प्रदूषण जनित बीमारियों से रायपुर शहर के 14 लाख आबादी पीडि़त है लेकिन सरकार के नुमाइंदे और सरकार के लोग प्रदूषण के आंकड़ों में उलटफेर कर रायपुर के प्रदूषण के स्तर को कम बताने का प्रयास कर आम जनता को गुमराह कर रहे हैं। जनता को प्रदूषण के सरकारी आंकड़ों से हो रहे धोखाधड़ी एवं उनके स्वास्थ्य के साथ हो रहे खिलवाड़ से बचाने कांग्रेस ने रेड अलर्ट के नाम से एक मुहिम छेड़ा है। इस मुहिम के तहत रायपुर शहर के सभी बाग-बगीचों एवं खुले स्थानों में सुबह सुबह सेहतमंदी के लिए निकले लोगों को सावधान किया जा रहा है। शहर अध्यक्ष विकास ुुउपाध्याय ने बताया कि देश और प्रदेश के अलावा विश्व में भारतीय जनता पार्टी के विकास कार्यों के नाम से नहीं बल्कि सबसे प्रदूषित गंदा शहरों के नाम से पहचाना जाता है। उन्होंने बताया कि डब्ल्यूएचओ ने सर्वे कर रायपुर शहर में सबसे ज्यादा दमा के मरीज होने का दावा किया है लेकिन सरकार के नुमाइंदे प्रदूषण के स्तर को कम बताने आंकड़ों में उलटफेर करके जनता की आंख में धूल झोंकने का काम कर रही हैं।