देश -विदेशवायरल

‘मंदबुद्धि’ बेटा…पिता के शव को खा रहा था नोच-नोचकर…बाप ने लगाई थी फांसी…तीन दिनों से बंद थे दोनों एक ही कमरे में…

झारखंड के पलामू में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां घरेलू विवाद से परेशान एक शख्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। वहीं उसके विक्षिप्त बेटे ने व्यक्ति की सड़ी हुई लाश को नोच-नोच कर खाया।

दुर्गंध आने पर स्थानीय ग्रामीणों ने घर का दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश किया तो अंदर का माजरा देखकर सन्न रह गए। कमरे में मानसिक रूप से विक्षिप्त बेटे के शरीर में खून के निशान व मुंह में पिता के सड़े हुए मांस मिले। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



यह दर्दनाक घटना पांकी थाना क्षेत्र के डंडार गांव की है, जहां सुरेश मोची नामक व्यक्ति ने घरेलू कलह से तंग आकर तीन दिन पहले अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घटना के वक्त सिर्फ मृतक का 12 वर्षीय बेटा, जो मानसिक रुप से विक्षिप्त है उसी कमरे में मौजूद था, जहां व्यक्ति ने फांसी लगाई थी।

पिछले तीन दिन से वह अपने पिता की लाश के साथ कमरे में ही मौजूद था। बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी कथित रूप से अपने देवर की हत्या कर एक बेटी के साथ 24 दिसंबर 2018 से फरार है।
WP-GROUP

आरोप है कि इसके बाद से सुरेश मानसिक तनाव में था। मृतक के दो बेटे हैं, जिसमें एक बाहर काम करने था, जबकि 12 वर्षीय मानसिक विक्षिप्त बेटा आत्महत्या के वक्त उसी घर में मौजूद था।

यह भी देखें : 

खुशखबरी: प्राइवेट कार में आप भी बिठा सकेंगे सवारी…सरकार बदलने जा रही नियम…

Back to top button
close