
बलौदाबाजार। अवैध संबंध के शक के चलते एक पति ने पहले तो अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। फिर जिस युवक पर उसे शक था उस पर भी हमला किया। इसके बाद आरोपी पति ने जहरीला पदार्थ पीकर जान दे दी।
जानकारी के मुताबिक मामला कसडोल थाना क्षेत्र का है, जहां अवैध संबंध के शक पर पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी जान ले ली। साथ ही उसने उस युवक पर ही हमला किया, जिसके साथ अवैध संबंध का शक था।
पुलिस ने आरोपी पति की तलाश की तो शनिवार को उसका शव बरामद हो गया। शव के पास एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, जिसमें पत्नी के साथ अवैध संबंध को लेकर वारदात अंजाम देने की बात को स्वीकारना लिखा था।
पुलिस के मुताबिक युवक के शव के पास एक सुसाइड नोट के आलावा शीशी भी बरामद हुई है, जिसमें जहरीला पदार्थ रहा होगा। परिजनों का भी कहना है कि आरोपी पति अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका करता था।
सुसाइड नोट में लिखा है कि उसने अपनी पत्नी को कई बार समझाया , लेकिन उसने उसकी बात नहीं मानी, जिसके चलते वह अपनी पत्नी का हत्या कर रहा है।
यह भी देखें :