छत्तीसगढ़स्लाइडर

एलटीटी-रांची के बीच समर स्पेशल ट्रेन 13 व 20 को…गाड़ी में सभी श्रेणी के कुल 22 LHB कोच लगाए जा रहे…

रायपुर। लोकमान्य तिलक टर्मिनल (एलटीटी) एक्सप्रेस 12 एवं 19 मई को एलटीटी से 02013 एलटीटी- रांची समर स्पेशल के रूप में चलाई जा रही है। 13 और 20 मई को 02014 रांची-एलटीटी साप्ताहिक सुपरफास्ट समर स्पेशल के रूप में चलाई जा रही है। इस गाड़ी में सभी श्रेणी के कुल 22 एलएचबी कोच लगाए जा रहे हैं।

यह गाड़ी लोकमान्य तिलक टर्मिनल से एक 10 बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 6:30 बजे रांची पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में रांची से सुबह 8:30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन दोपहर 12:05 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी।



यह गाड़ी कल्याण इगतपुरी, भुसावल, बडनेरा, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, झाड़सुगुड़ा, राउरकेला के रास्ते होते हुए रांची पहुंचेगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनल से रांची की तरफ यात्रा करते समय यह गाड़ी दुर्ग स्टेशन पर 19:55 पर, रायपुर 20:50 पर एवं बिलासपुर 22:50 बजे पहुंचेगी।
WP-GROUP

रांची से लोकमान्य तिलक टर्मिनल एलटीटी की ओर जाते समय यह गाड़ी बिलासपुर 16:40 बजे रायपुर 18:35 बजे दुर्ग 19 30 बजे पहुंचेगी। दूसरी ओर फोनी तूफान के कारण 14 मई को अजमेर से छूटने वाली 18422 अजमेर-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

यह भी देखें : 

VIDEO: रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग में घंटों रही बिजली बंद…गर्मी से बेहाल लोग सड़कों पर घुमते रहे…राजधानी के लाखेनगर बिजली ऑफिस के सामने धरना-प्रदर्शन…जमकर की नारेबाजी…

Back to top button
close