
रायपुर। लोकमान्य तिलक टर्मिनल (एलटीटी) एक्सप्रेस 12 एवं 19 मई को एलटीटी से 02013 एलटीटी- रांची समर स्पेशल के रूप में चलाई जा रही है। 13 और 20 मई को 02014 रांची-एलटीटी साप्ताहिक सुपरफास्ट समर स्पेशल के रूप में चलाई जा रही है। इस गाड़ी में सभी श्रेणी के कुल 22 एलएचबी कोच लगाए जा रहे हैं।
यह गाड़ी लोकमान्य तिलक टर्मिनल से एक 10 बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 6:30 बजे रांची पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में रांची से सुबह 8:30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन दोपहर 12:05 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी।
यह गाड़ी कल्याण इगतपुरी, भुसावल, बडनेरा, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, झाड़सुगुड़ा, राउरकेला के रास्ते होते हुए रांची पहुंचेगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनल से रांची की तरफ यात्रा करते समय यह गाड़ी दुर्ग स्टेशन पर 19:55 पर, रायपुर 20:50 पर एवं बिलासपुर 22:50 बजे पहुंचेगी।
रांची से लोकमान्य तिलक टर्मिनल एलटीटी की ओर जाते समय यह गाड़ी बिलासपुर 16:40 बजे रायपुर 18:35 बजे दुर्ग 19 30 बजे पहुंचेगी। दूसरी ओर फोनी तूफान के कारण 14 मई को अजमेर से छूटने वाली 18422 अजमेर-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
यह भी देखें :