क्राइमदेश -विदेश

दिनदहाड़े फिल्म अभिनेता को मारी गोली…अपनी बुलेट पर सवार होकर जा रहे थे गांव…खादी भंडार चौक पर दिया घटना को अंजाम…

 बढ़ती आपराधिक घटनाओं के कारण बिहार पुलिस आलोचकों और विपक्षी दलों के निशाने पर है। प्रदेश में सुशासन का दावा करने वाले नीतीश कुमार की ही सरकार है, लेकिन अपराधी बेखौफ होकर एक के बाद एक आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

अब समस्तीपुर जिले में मंगलवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े भोजपुरी फिल्मों के एक अभिनेता की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र की है। आसपास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को देने के साथ ही खून से लथपथ अभिनेता को उपचार के लिए तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि भोजपुरी सिनेमा के कलाकार मिथलेश पासवान मंगलवार को अपनी बुलेट पर सवार होकर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के आधारपुर गांव जा रहे थे।



वह आधारपुर पंचायत के खादी भंडार चौक पहुंचे ही थे कि बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक लिया। कुछ देर तक बाइक सवार बदमाशों और मिथलेश के बीच बात हुई।


WP-GROUP

बातों के दौरान ही एक बदमाश ने मिथलेश पर फायर कर दिया। गोली अभिनेता के सीने में लगी। वह छटपटा कर गिर पड़ा और बदमाश हथियार लहराते हुए भाग निकले। आसपास के लोग दौड़ कर मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को देने के साथ ही मिथलेश को उपचार के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी देखें : 

किसानों के खातों में मोदी सरकार डालेगी इतने रूपए…सम्मान निधि योजना के तहत दिए जाएंगे करीब 87 हजार करोड़ …बजट तैयार

Back to top button
close