Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

भीषण गर्मी से सड़कों में पसरा सन्नाटा… छत्तीसगढ़ लू की चपेट में…Alert जारी…

दल्लीराजहरा। प्रदेश में भीषण गर्मी को देखकर ज्येठ माह का एहसास होने लगा है। सूर्य देवता के आग उगलने से सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है, वहीं लोग घर के भीतर ही दुबककर कूलर, पंखा, एसी का सहारा ले रहे हैं। गर्मी से राहत पाने के लिए बिजली चलित उपकरणों का सहारा ले रहे हैं।

छत्तीसगढ़ इन दिनों लू की चपेट में है। प्रदेश भर में गर्मी से लोगों का हाल-बेहाल है। झूलसा देने वाली धूप से लोग परेशान हो गए हैं। प्रदेश में तापमान 45 डिग्री से पार पहुंच सकता है।

मौसम विभाग ने एलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने चेतावनी दी है कि आगामी 24 घंटे के लिए बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग के जिलों में एक दो स्थानों पर लू चलने की अति संभावना है।



वहीं आगामी 48 घंटे के लिए बस्तर, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभागों में एक दो स्थानों पर लू चलने और गरज-चमक के साथ 30-40 किलोमीटर या इससे अधिक गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है। मई के शुरूआती दिनों में ही तापमान ने पिछले दो साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। गुरूवार को राजधानी रायपुर सबसे गर्म रहा। रायपुर में पारा 45 डिग्री दर्ज किया गया है।

गर्मी से राहत पाने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कूलर-पंखों एवं एसी की मांग बढ़ गई है। अब ग्रामीण अंचल मेंं भी लोगों द्वारा गर्मी से बचने कूलर-पंखे का उपयोग ज्यादा करने लगे हैं। जिसके कारण देहात इलाकों में विद्युत की खपत गर्मी में बढऩे लगी है। क्योंकि क्षेत्र के कई गांवों में अब किसान डबल फसल का उत्पादन लेने लगे हैं।
WP-GROUP

इसके अलावा गांव देहात में भी पंखा, कूलर का उपयोग बढ़ गया है। गर्मी के मौसम में सूखे तालाबों में विद्युत मोटर के माध्यम से पानी भरा जा रहा है। गर्मी से राहत पाने के लिए बाजार में आए दिन नए-नए उपकरण आ रहे हैं, जो बिजली चलित होते हैं।

पंखा के चलने से बिजली की खपत उतना नहीं होता जितना एसी व कूलर के चलने से होता है। दुकानदार ग्राहकों को सुविधा व राहत देने के लिए कूलर व एसी हमेशा चालू रखते हैं। इससे विद्युत की खपत बढ़ जाती है और बिल अधिक आता है।

दूसरी ओर बिजली की आंख मिचौली से लोग परेशान हैं। विद्युत विभाग द्वारा हल्की सी हवा एवं बारिश प्रारंभ होने से घंटों बिजली बंद कर दी जाती है। जिससे उपभेगक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है।

यह भी देखें : 

अब दिल्ली में छत्तीसगढ़ी जायका…ठेठरी, खुरमी, चीला-फरा की मांग…मुनगा की सब्जी का भी ले सकते हैं आनंद…

Back to top button
close