
एक भारतीय टूरिस्ट को इंग्लैंड में सजा सुनाई गई है जिसने सफर के दौरान एक युवती के साथ फ्लाइट में यौन शोषण किया। हरदीप सिंह नाम के शख्स ने फ्लाइट में सो रही युवती को अपना शिकार बनाया। इससे पहले उसने युवती से बात करने की कोशिश की थी।
हरदीप सिंह ने तब युवती के साथ यौन शोषण किया जब बाकी पैसेंजर सो चुके थे और फ्लाइट की लाइट्स बंद कर दी गईं थीं। युवती जब अचानक जगी तो उसने पाया कि आरोपी उसके साथ यौन शोषण कर रहा है।
35 साल का हरदीप 6 महीने के टूरिस्ट वीजा पर होशियारपुर से इंग्लैंड जा रहा था। उसने मुंबई से मैनचेस्टर जाने वाली फ्लाइट ली थी। उसकी बगल की सीट पर एक युवती बैठी थी।
ये मामला फरवरी 2019 का है। मामले में दोषी पाए जाने पर हरदीप को मिन्शुल क्राउन कोर्ट ने एक साल जेल की सजा सुनाई। सजा पूरी होने पर उसे भारत भेज दिया जाएगा।
शुरुआत में हरदीप ने युवती से बात करने की कोशिश की थी, लेकिन वह असहज होने लगी क्योंकि हरदीप की अंग्रेजी अच्छी नहीं थी। बावजूद इसके वह युवती के बारे में पूछताछ करता रहा।
यह भी देखें :
देश के इन राज्यों में आंधी और आसमानी बिजली की चेतावनी…अलर्ट जारी…