छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

SDO व सब इंजिनियर को नोटिस…निर्माण कार्य में लपरवाही…कलेक्टर ने मांगा जवाब

रायपुर। भीमा तालाब जल भराव के लिए नाली निर्माण में हुई लापरवाही को लेकर कलेक्टर नीरज बनसोड़ ने नराजगी जताते हुए जल संसाधन विभाग के ईई को पत्र लिख कर नाली निर्माण की अद्यतन स्थिति की रिपोर्ट तत्काल प्रस्तुत करने कहा है।

इसी प्रकार एसडीओ शशांक सिंह व सब इंजीनियर पुरूषोत्तम लाल साहू को कारण बताओं नोटिस जारी कर दो दिनों के भीतर जवाब देने कहा गया हैं। जांजगीर जिले के कलेक्टर द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि नाली निर्माण स्तरहीन, गुणवत्ताहीन एवं अनुपयोगी होने के कारण भीमा तालाब में जल भराव अब तक पूर्ण नहीं हो पाया है।





WP-GROUP

इस कार्य को गुणवत्तायुक्त शीघ्र पूरा करने के लिए बार-बार निर्देशित किया गया था। लेकिन इस कार्य के प्रति एसडीओ व सब इंजीनियर द्वारा गंभीरता नहीं बरती गई। निर्माण कार्य मे लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता मानते हुए छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 -3 के तहत कार्यवाही योग्य माना गया है।

यह भी देखें : 

हितग्राहियों को मिलेगा दो माह का राशन…उचित व्यवस्था करने कलेक्टरों को निर्देश…खाद्य विभाग के संचालक ने जारी किया आदेश

Back to top button
close