छत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO: सिलतरा की शारडा एनर्जी फैक्ट्री में हादसा…फेरोलाइज पैनल में ब्लॉस्ट… एजीएम समेत आधा दर्जन कर्मचारी झुलसे…

रायपुर। राजधानी के सिलतरा स्थित शारडा एनर्जी फैक्ट्री में बड़ा हादसा हुआ है। फैक्ट्री के फेरोलाइज की पैनल में ब्लॉस्ट होने से एक एजीएम समेत आधा दर्जन कर्मचारी गंभीर रुप से झुलस गए हैं। सभी घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

हादसे के बाद स्थानीय विधायक अनिता शर्मा मौके पर हादसे के संबंध में जानकारी ली। हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। कर्मचारी एक-दूसरे को मदद के लिए बुलाते रहे लेकिन कोई भी जवाबदार अधिकारी नहीं पहुंचे।





WP-GROUP

इससे लेकर कर्मचारी आक्रोशित हो गए और नारेबाजी करते हुए हंगामा करने लगे। वहीं घटना के बाद ग्रामीण फैक्ट्री पहुंच गए। ग्रामीणों की भीड़ को देखते हुए मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी।

बताया गया कि विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ग्रामीणों के साथ फैक्ट्री के एडीएम गेट के समीप अघोषित धरने पर बैठ गई हैं। उन्होंने प्रभावितों को समुचित मुआवजा और कम्पनी के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की है।

यह भी देखें : 

10वीं-12हवीं बोर्ड परीक्षा परिणामों की घोषणा आज…परीक्षार्थी अपना परिणाम इस Website पर देख सकेंगे www.cgbse.nic.in

Back to top button
close