अबूझमाड़ में 60 नक्सलियों ने किया सरेंडर, बड़े नक्सली लीडरों से तंग आकर चुना लोकतंत्र का रास्ता

नारायणपुर। अबूझमाड़ में पुलिस के सामने 60 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। नक्सलियों ने बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा के सामने आत्मसमर्पण किया।जिन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है उसमें 20 महिला और 40 पुरुष हैं। सरेंडर करने वाले नक्सलियों ने पुलिस को सात भारमार बूंदक भी सौंपी है। माओवाद को छोडऩे वाले नक्सलियों ने कहा कि नक्सलियों की रणनीति और नक्सली लीडरों से परेशान होकर वे आत्मसमर्पण कर रहे हैं। जिन नक्सलियों ने सरेंडर किया है उन्हें सरकार की राहत एवं पुनर्वास नीति का लाभ मिलेगा।
फिलहाल पुलिस और केन्द्र की रिजर्व बल लगातार सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है, जिससे नक्सली में दहशत हैं। तीन दिन पहले गढ़चिरौली में बड़ी संख्या में नक्सलियों को पुलिस ने मार गिराया था। जिसकी वजह से नक्सलियों मे डर है। आने वाले समय में भी पुलिस के इस तरह के सर्चिंग ऑपरेशन से नक्सलियों पर गाज गिर सकती है। नक्सली वारदात की वजह से छत्तीसगढ़ में अलर्ट जारी है।
यहाँ भी देखे – जवानों की सर्चिंग टीम पर नक्सलियों ने की फायरिंग, मुठभेड़ के बाद नक्सली कमांडर गिरफ्तार