
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार ट्वीट कर हमला बोल रहे हैं। इस समय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। अपने ताजा ट्वीट में सीएम ने लिखा है।
सुनने की हिम्मत बची कहां है इसलिए अब सिर्फ बोलते हैं। किए वादों को खुद भी भूल गए, इसलिए अब जुमले तौलते हैं। मर चुकी है आत्मा साहेब की इसलिए कपड़े बदलते घूमते हैं। छिपाने को अपनी नाकामयाबी वे अमर शहीदों को कोसते फिरते हैं।
ज्ञात हो कि इस समय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मध्यप्रदेश में कांग्रेस के चुनाव प्रचार के लिए गए हुए हैं। आज मध्यप्रदेश में श्री बघेल तीन बड़ी आमसभाओं को संबोधित किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले से ही केन्द्र सरकार पर निशाना साधते आए हैं।
यह भी देखें :
प्रेमी के सामने प्रेमिका से इज्जत 6 लोगों ने तार-तार…युवक पर पत्थर से हमला…दोनों गंभीर…