चुनाव 2019वायरलस्लाइडर

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्ध पर महिला ने फेंकी चप्पल…सभा में लगे मोदी-मोदी के नारे…दिखाए काले झंडे….

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्ध अपनी रैलियों में लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अटैक कर रहे हैं लेकिन हरियाणा के रोहतक की रैली में उनका ये दांव उल्टा पड़ गया।

सिद्धू के भाषण के दौरान लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए। सिद्धू यहां पर कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र हुड्डा का प्रचार करने आए थे। इसी दौरान एक महिला ने उनकी तरफ चप्पल फेंक दिया।



ये चप्पल मंच के पास गिरा। इसके बाद पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की।महिला का नाम जितेंद्र कौर बताया जा रहा है।

पुलिस ने इस घटना के पीछे महिला की नाराजगी को वजह बताया है। महिला के अनुसार, सिद्धू की दाल बीजेपी में नहीं गली तो वह कांग्रेस में आ गए।


WP-GROUP

पहले वह सोनिया और मनमोहन की बुराई करते थे और अब नरेंद्र मोदी की करने लगे हैं।इसके बाद जब सिद्धू कार्यक्रम से वापस जाने लगे तो कुछ लोगों ने उन्हें काले झंडे दिखाए और मोदी-मोदी के नारे भी लगाए।

इसे लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता और झंडे दिखाने वाले आमने-सामने आ गए। टकराव की स्थिति को देख पुलिस हरकत में आ गई और स्थिति को नियंत्रण में ले लिया।

यह भी देखें :

भगवान केदारनाथ के खुले कपाट…भक्तों की लगी कतारें…CM ने किया स्वागत…

Back to top button
close