देश -विदेशसियासत

पीएम मोदी ने गले लगाकर किया इजरायली पीएम नेतन्याहू का स्वागत

नई दिल्ली। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू रविवार को भारत दौरे पर पहुंच गए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़ते हुए एयरपोर्ट पर नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा की अगवानी की। दोनों नेताओं ने इसके बाद एक साथ हाथ उठाकर दोनों देशों की दोस्ती का संकेत दिया। एयरपोर्ट से नेतन्याहू और पीएम नरेंद्र मोदी तीन मूर्ति के लिए रवाना हुए हैं। अपने 6 दिनों के भारत दौरे में नेतन्याहू दिल्ली के अलावा हैदराबाद, अहमदाबाद और आगरा भी जाएंगे। बीते 15 साल में यह पहला ऐसा मौका है, जब इजरायल का कोई प्रधानमंत्री भारत के दौरे पर आया है। उनसे पहले 2003 में पूर्व इजरायली पीएम एरियल शेरोन भारत आए थे। भारत और इजरायल के कूटनीतिक संबंधों के हाल ही में 25 वर्ष पूरे हुए हैं।

Back to top button
close