देश -विदेश

लव जेहाद के नाम पर यूपी में ‘गुंडागर्दी’, प्रेमी जोड़े को पीटा

बागपत. उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राज में सूबे की पुलिस एक तरफ जहां गुंडों और बदमाशों का सफाया करने के दावे कर रही है, वहीं दूसरी ओर बागपत में पुलिस के सामने ही भगवा ब्रिगेड की गुंडागर्दी की तस्वीर सामने आई हैं. पश्चिमी यूपी के बागपत में लव जेहाद के नाम पर हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों ने कथित लव जेहाद आरोपियों के साथ पुलिस की मौजूदगी में जमकर मारपीट की. ये पूरी घटना बागपत जिले के तहसील परिसर में हुई. यहां हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. दरअसल, बागपत तहसील में कोर्ट मैरिज के लिए कुछ लोग पहुंचे थे. आरोप है कि ये लोग पंजाब से एक लड़की को भगाकर लाए हैं और उससे जबरन शादी करने जा रहे थे. जिनका धर्म लड़की से अलग है. यही दावा करते हुए हिंदू युवा वाहिनी के जिला स्तरीय सदस्य लाव लश्कर के साथ पहुंच गए. शिकायत के बाद पुलिस जब तीन आरोपियों और लड़की को जीप में बिठाने लगी तो वाहिनी के सदस्यों ने उनके साथ मारपीट की. वो इतने बेखौफ थे कि पुलिस की मौजूदगी में कथित आरोपियों की पिटाई करते रहे, लेकिन सिपाही कुछ न कर सके.

Back to top button
close