छत्तीसगढ़

कुलपतियों को राज्यपाल ने दिया निर्देश…कहा छात्राओं को प्रमुखता सेे मिले मूलभूत सुविधा…शैक्षणिक समय-सारिणी तय समयावधि में पूर्ण हो-आनंदीबेन पटेल

रायपुर। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से बुधवार को प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने मुलाकात की। रायपुर संभागायुक्त एवं कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय रायपुर के प्रभारी कुलपति आर. चुरेन्द्र ने मुलाकात की। प्रभारी कुलपति ने विश्वविद्यालय की वर्तमान और भविष्य की कार्ययोजना की जानकारी दी।

राज्यपाल ने कुलपित को निर्देश देते हुए कहा कि वहां अध्ययनरत छात्राओं की मूलभूत सुविधाओं का लाभ प्रमुखता से दी जाए। उन्होंने छात्राओं के सहूलियत के मद्देनजर शहर की सिटी बस सेवाओं को पत्रकारिता विश्वविद्यालय तक विस्तारित करने का सुझाव भी दिया।





WP-GROUP

पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अशोक कुमार चंद्राकर ने भी राज्यपाल से मुलाकात की। राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालय की शैक्षणिक समय-सारिणी तय समयावधि में पूर्ण हो।

चंद्राकर ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षाओं के परिणाम समय पर घोषित करने और डिग्रियां समय पर दिये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं। वहीं पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केशरीलाल वर्मा ने भी सौजन्य मुलाकात की।

यह भी देखें : 

पुलिस महानिदेशक ने ली बैठक…रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर रेंज के अफसर हुए शामिल…अवस्थी ने कहा जन सेवा को दे विशेष प्राथमिकता…लंबित प्रकरणों को निपटाने दिए निर्देश

Back to top button
close