क्राइमछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : राजधानी में फिर चाकूबाजी… युवक पर जानलेवा हमला…

रायपुर। शहर के बंधवा पारा इलाके में बीती रात एक युवक को उसके घर से बुलाकर आरोपी युवक ने उस पर चाकु से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया।

पुरानी बस्ती थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दीपक यादव 28 वर्ष का आरोपी शुभम यादव पिता श्यामलाल से पूर्व में हुए झगड़े को लेकर पुरानी रंजिश थी।



बताया जा रहा है कि 08 जुलाई की रात करीब 10.15 बजे आरोपी शुभम बदला लेने के इरादे से दीपक के घर पहुंचा और उसे आवाज देकर घर से बाहर बुलाया। दीपक के घर से निकलते ही आरोपी ने उसके पेट पर चाकु से वार कर फरार हो गया।

घटना के बाद घायल दीपक को उपचार हेतु अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस ने घायल दीपक के जीजा लखन यादव की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ धारा 307 के तहत अपराध दर्ज किया है।

Back to top button