छत्तीसगढ़

मोहन भागवत ट्रेन से रायपुर पहुंचे

रायपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन राव भागवत अपने तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान रविवार को सुरक्षा व्यवस्था के बीच रायपुर पहुंचे। वे भगत की कोठी ट्रेन से राजधानी रायपुर पहुंचे। उनके साथ दीपक विस्पुते भी आये हुए है।
अपने प्रवास के दौरान मोहन भागवत कई कार्यक्रमों, बैठकों में शामिल होंगे। रायपुर रेलवे स्टेशन में श्री भागवत की अगवानी करने संघ के कई प्रदेश पदाधिकारी पहुंचे। स्टेशन से सीधे वे संघ के कार्यालय पहुंचें, जहां वे संघ के विभिन्न संगठन की बैठक लेंगे। वहीं संघ प्रमुख संस्थान रोहणी पुरम जाएंगे। मोहन भागवत 106 अनुसांगिक संगठनों से मिलकर चर्चा करेंगे। श्री भागवत 15 जनवरी को साईंस कॉलेज मैदान में आयोजित विशाल सभा को संबोधित करेंगे। इस सभा के लिए तैयारियां अंतिम चरणों में है। सभा के दौरान वहां सुरक्षा व्यवस्था की भी तैयारियां कर ली गई है।

Back to top button
close