छत्तीसगढ़

नक्सलियों ने रेलपटरी पर गिराया पेड़, रेल यातायात ठप

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में पुलिस के चौतरफा दबाव एवं मुठभेड़ों से सहमे नक्सलियों ने उत्पात मचाते हुए फिर रेल पटरियों पर पेड़ गिराकर रेलगाडिय़ों को पलटाने का प्रयास किया, किंतु रेलवे की सावधानी से बड़ा हादसा टल गया। रात एक बजे सशस्त्र नक्सलियों ने किरंदुल से आ रही मालगाड़ी के ड्रायवर से मारपीट की और उनके वाकी-टाकी और मोबाईल लूट लिए। वारदात के बाद से ही किरंदुल-विशाखापटनम मार्ग पर यातायात ठप हो गया है, वहीं पैसेंजर व स्पेशल ट्रेन भी नहीं चल रही है।
पुलिस के मुताबिक नक्सलियों ने बचेली व भांसी के मध्य 434/17 किमी पर इस वारदात को अंजाम दिया है। देर रात बचेली से आयरन ओर लोड कर मालगाड़ी आ रही थी। इसी बीच सशस्त्र माओवादियों ने पहले तो पेड़ गिरा कर यातायात को बाधित किया। फिर ड्राइवर को धमकाते हुए वॉकी-टॉकी, मोबाइल व पर्सनल इक्यूपमेंट लूट कर फरार हो गए। इसकी सूचना ड्राइवर ने रेलवे प्रशासन को दी और बचेली थाने में भी सूचित किया गया।
रेलवे सूत्रों के मुताबिक नक्सलियों ने ओएचई केबल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है, जिससे विद्युत सप्लाई बंद होने से टे्रनों का परिचालन रात भर से बंद है। बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंचे नक्सली अत्याधुनिक हथियारों से लैस थे, जबकि कुछ कुल्हाड़ी व अन्य धारदार हथियार पकड़े हुए थे।
घटना के बाद आज सुबह सुरक्षा बलों के साथ रेलवे की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है, विद्युत सप्लाई बहाल करने में वक्त लग सकता है। इसके बाद ही देर शाम तक रेलगाडिय़ों की आवाजाही शुरू हो सकेगी, फिलहाल पैसेंजर ट्रेन किरन्दुल में ही खड़ी है।

Back to top button
close