प्रधानमंत्री के भाई प्रहलाद मोदी किस बात से हैं नाराज, क्यों की हड़ताल पर जाने की घोषणा, पढ़े पूरी खबर

अहमदाबाद। सरकार के साथ बातचीत के बावजूद गुजरात फेयर प्राइस शॉप और केरोसिन लाइसेंस होल्डर का ग्राहकों के साथ विवाद नहीं सुलझा है, जिसके चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी ने हड़ताल का ऐलान किया है। गुजरात फेयर प्राइस शॉप ऑनर्स के अध्यक्ष प्रहलाद मोदी ने घोषणा की कि सभी दुकानदार एक मार्च से हड़ताल पर जा रहे हैं। दरअसल, मंगलवार को गुजरात खाद्य आपूर्ति विभाग के साथ मीटिंग हुई, जिसमें प्रह्लाद मोदी ने हिस्सा लिया। हालांकि यह मीटिंग बेनतीजा रही। इसके बाद गुजरात फेयर प्राइस शॉप ऑनर्स के अध्यक्ष प्रह्लाद मोदी ने एक मार्च से हड़ताल का ऐलान किया।
गुजरात में इस हड़ताल की वजह से दो करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित होंगे. सिर्फ अहमदाबाद में ही पांच लाख लोगों पर इसका असर होगा। प्रहलाद मोदी का कहना है कि सरकार ने खाद्य आपूर्ति की जो व्यवस्था बनाई है, उसमें कई सारी खामियां हैं। जिसके चलते दुकानदारों और ग्राहकों के बीच विवाद हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को पुरानी व्यवस्था को भी जारी रखना चाहिए था, ताकि किसी को कोई दिक्कत न हो।
यह भी देखें – लज्जा भंग करने का प्रयास, तीन साल की सजा