छत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

अंबिकापुर से जबलपुर जा रहे मां-बेटी पर एसिड हमला… 50 फीसदी झुलसी महिला….बाल-बाल बचा मासूम…

कटनी साउथ स्टेशन पर सोमवार को अंतरराज्यीय एक्सप्रेस के कोच डी-1 में मां और बेटी पर तेजाब फेंकने का मामला सामने आया है। यह घटना दोपहर ढाई बजे घटित हुई। महिला लगभग 20 प्रतिशत तो बेटी 60 फीसदी झुलस गई है। इस घटना में महिला का सात साल का बेटा बाल-बाल बच गया।

घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से भाग निकला। पीडि़त परिवार अंबिकापुर के रहने वाले हैं और वह लोग जबलपुर जा रहे थे। पीडि़ता की मां ने बताया कि उनकी बेटी की शादी हो चुकी है।



हमले में उसे सात साल पहले की रंजिश होने का शक हो रहा है। उस समय एक मनचला उनकी बेटी को परेशान किया करता था।

जीआरपी थाना प्रभारी डीपी चढ़ार का कहना है कि युवक की तलाश की जा रही है। उपचार के लिए पीडि़तों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार हमलावर अंबिकापुर से ही ट्रेन में सवार था।


WP-GROUP

ट्रेन के कटनी साउथ पहुंचने पर मौका देखकर उसने 52 साल की केसर बाई और उनकी 32 साल की बेटी रूमा यादव पर तेजाब फेंक दिया। घटना में रूमा के शरीर का बायां हिस्सा, चेहरे से लेकर पैर तक गंभीर रूप से झुलस गए हैं।

यह भी देखें : 

नक्सलियों को उसके घर में घुसकर मारेंगी महिलाएं…30 महिला पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण देकर किया जा रहा है तैयार…

Back to top button
close