छत्तीसगढ़यूथस्लाइडर

प्रदेश का नाम रोशन करने वाली छात्रा प्रगति को CM भूपेश बघेल ने दी बधाई… CBSE दसवीं बोर्ड में प्रावीण्य सूची में प्राप्त किया तीसरा स्थान…

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीबीएसई) द्वारा आयोजित 10वीं की बोर्ड परीक्षा में छत्तीसगढ़ के रायगढ़ की कुमारी प्रगति सत्पथी द्वारा 500 में 497 अंक हासिल कर अखिल भारतीय प्रावीण्य सूची में तीसरे स्थान पर जगह बनाने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।



मुख्यमंत्री ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के अनेक विद्यार्थियों ने अच्छी सफलता पाई है। उन्होंने परीक्षा में सफल सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

उल्लेखनीय है कि सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा की दंतेवाड़ा की नंदनी शाह ने 496, जमनीपाली कोरबा की अनिशा सेनगुप्ता, सोनाडीह रायपुर की ट्विंकल साहू और रायपुर की आस्था मिश्रा, भटगांव सरगुजा की सृष्टि चौधरी ने 495 अंक हासिल किए हैं।
WP-GROUP

मुख्यमंत्री ने सफलता हासिल नहीं कर पाने वाले विद्यार्थियों को निराश न होने और लगन से पढ़ाई करने की समझाईश दी है और कहा है कि वे आने वाले समय में अच्छी तैयारी करें, सफलता निश्चय मिलेगी।

यह भी देखें : 

पूर्व CM रमन सिंह ने दिल्ली में भाजपा कार्यकर्ताओं से की मुलाकात…उद्बोधन भी दिया…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471