छत्तीसगढ़

रमजान का पहला रोजा 7 मई से…रोजेदारों में खुशी की लहर…सोमवार की रात में तरावीह की नामाज

रायपुर। उत्तर प्रदेश में रमजान के चांद का दीदार हो चुका है। इस बात की पुष्टि खुद राज्य की हिलाल कमिटी ने की है। चांद के नजर आने के बाद से राज्य में रोजेदारों के बीच खुशी का माहौल है।





WP-GROUP

अब राज्य में इस साल का पहला रोजा 7 मई यानि मंगलवार को रखा जाएगा, वहीं 6 मई यानि आज रात में तरावीह की नामाज का आगाज होगा। इस दौरान कुछ लोगों जैसे बीमार होना, यात्रा करने, गर्भावस्था में होने, मासिक धर्म से पीडि़त होने एवं बुजुर्ग होने पर इन्हें रोजा न रखने की छूट होती है. रमजान माह की इबादतों और रोजे के बाद ईद-उल फितर का त्योहार जबरदस्त रौनक लेकर आता है। रमजान के महीने की आखिरी दिन जब चांद का दीदार होता है तो उसके बाद वाले दिन ईद मनाई जाती है.

यह भी देखें : 

PET,PPHT की परीक्षा होगी 16 मई को…परीक्षा दिवस के तीन दिन पहले करें प्रवेश पत्र डाउनलोड

Back to top button