क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

नक्सलियों ने की युवक की हत्या…माओवादियो को शक था युवक पुलिस का मुखबिर

रायपुर। नक्सलियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। नक्सली लगातार कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। सोमवार को छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाके महाराष्ट्र एटपल्ली के गट्टा रास्ते पर माओवादियों ने की ग्रामीण की दिनदहाड़े हत्या कर दी हैं।





WP-GROUP

नक्सलियों को शक था कि युवक पुलिस की मुखबिरी करता हैं। मिली जानकारी के मुताबिक युवक प्रदेश के कांकेर जिले के बांदे थाना के अंतर्गत बिष्णुपुर का निवासी हैं। युवक गट्टा में रहकर व्यापार करता था।

यह भी देखें : 

VIDEO: तालाब में डूबने से हुई वैशाली की मौत…स्थानीय लोगों की मदद् से निकाला शव

Back to top button
close