
रायपुर। डरा धमकाकर पैसों की वसूली करने वाला फरार सूदखोर रोहित तोमर को गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपी के विरूद्ध अलग – अलग थानों में 4 मामले है दर्ज हैं। प्रार्थी जय कुमार बदलानी ने आरोपी से पैसे की आवश्यकता होने पर लिया था ब्याज में रकम।
आरोपी ने प्रार्थी से दोस्ती कर मौज मस्ती करने का झांसा देकर फंसाया फिर आरोपी ने प्रार्थी को उसकी मौज मस्ती का विडियो बना लेने की बात कहकर उसे ब्लेकमेलिंग कर रूपयों की मांग करने लगा। प्रार्थी द्वारा रूपयों की व्यवस्था न हो पाने की बात कहने पर स्वयं से उसे देने लगे ऊंचे ब्याज दर में पैसे उधार।
आरोपी तोमर बंधु 5 हजार रूपये प्रतिदिन के हिसाब से कर रहे थे प्रार्थी से ब्याज की वसूली। 5 लाख की मूलधन की राशि में 01 करोड़ से उपर ब्याज की कर चुके थे वसूली। आरोपी रूबी एवं रोहित तोमर ब्याज में रकम देने का करते है काम।
पूर्व में भी आरोपी के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में रकम वसूली के नाम पर डरा धमकाकर उत्पीडऩ करने का मामला हो चुका है दर्ज। आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 215/19 धारा 327, 384, 506बी, 34 एवं अपराध क्रमांक 216/19 धारा 294, 323, 327, 384, 506बी, 34, 120बी एवं थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 124/19 धारा 384 एवं 4 कर्जा एक्ट के एवं थाना पुरानी बस्ती में धारा 420 के तहत मामला पंजीबद्व किया गया हैं।
यह भी देखें :